श्री जालपा कला मंच सेरू द्वारा आयोजित रामलीला के पहले दिन कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। दशरथ दरबार और चारों राजकुमारों के नामकरण जैसे दृश्यों को कलाकारों ने बड़े ही खूबसूरत ढंग से मंच पर उतारा, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव जीवन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ मसौली पंचायत के उप प्रधान मनीष चौधरी और स्थानीय पंचायत प्रधान प्यार चंद महंत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंच के प्रधान सुरेंद्र कुमार और सचिव सुदेश ठाकुर ने सभी अतिथियों का टोपी, पटका और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। अपने संबोधन में जीवन ठाकुर ने रामलीला के आयोजन की सराहना करते हुए इसे श्रीराम में लोगों की अटूट आस्था का प्रतीक बताया।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखते हैं। उन्होंने मंच के कलाकारों के अभिनय की भी प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आजकल युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है, जिसे रोकना हम सभी का कर्तव्य है।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस को सूचना दें, ताकि इस सामाजिक बुराई को क्षेत्र से खत्म किया जा सके। उनकी इस अपील का दर्शकों ने जोरदार समर्थन किया।