अंकित कुमार। पीएम श्री राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शनिवार को इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब की ओर से चुनावी साक्षरता रैली निकाली गई। इस दौरान छात्राओं ने पोस्टर और नारों के जरिए लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया।
क्लब के नोडल अधिकारी व राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता विनोद गुलेरिया और मीरा ठाकुर ने बताया कि क्लब की गतिविधियां प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को आयोजित की जाती हैं। इसके तहत लोगों और बच्चों को मतदान, मताधिकार, चुनाव प्रक्रिया, मतदाता सूची नामांकन और मतगणना आदि की जानकारी दी जाती है।
प्रधानाचार्य मनोज चौहान ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार क्लब का उद्देश्य मतदाताओं को निष्पक्ष, नैतिक और जागरूक मतदान के लिए प्रेरित करना है। साथ ही युवाओं और छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी इसका मकसद है।