जोगिंदर नगर में अब निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी भी सम्मानजनक तरीके से हो सकेगी। इस नेक काम का जिम्मा उठाया है रोटरी क्लब जोगिंदर नगर ने, जिसने एक और सराहनीय पहल की शुरुआत की है।
क्लब ने फैसला किया है कि वे गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में न केवल कपड़े और राशन की व्यवस्था करेंगे, बल्कि शादी समारोह में इस्तेमाल होने वाली अन्य आवश्यक चीजें भी उपलब्ध करवाएंगे। रोटरी क्लब के 40 से अधिक सदस्यों ने एकमत से यह प्रस्ताव पारित किया है और सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं।
सामूहिक विवाह और व्यक्तिगत सहायता रोटरी क्लब सामूहिक विवाह को भी बढ़ावा देगा, ताकि सरकार से मिलने वाली मदद के बाद भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों पर बोझ कम हो सके। इसके अलावा, यदि कोई परिवार अपनी बेटी की शादी घर पर करना चाहता है, तो क्लब उसकी इच्छा का सम्मान करते हुए यथासंभव सभी जरूरी व्यवस्थाएं करेगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी बेटी की शादी में कोई कमी न रहे और गरीब परिवार भी अपनी बेटी की शादी बिना किसी परेशानी के कर सकें।
रोटरी क्लब जोगिंदर नगर के जिला पर्यावरण संरक्षक और पूर्व अध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया कि निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी को सम्मानजनक बनाने के लिए क्लब क्षेत्र की अन्य संस्थाओं का भी सहयोग लेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षों में, रोटरी क्लब ने लगभग 10 बेटियों की शादी में आवश्यक सहायता प्रदान की है।
यह पहली बार नहीं है जब रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर ने समाज सेवा का हाथ बढ़ाया है। मानसून के दौरान, जब जोगिंदर नगर के कुंडूनी और मंडी जिले के थुनाग में त्रासदी आई थी, तब भी यह क्लब प्रभावित परिवारों के लिए एक बड़ा मददगार बनकर सामने आया था। उस समय, तीन गाड़ियों में राशन, कपड़े, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए रोजमर्रा की वस्तुएं और बच्चों के लिए राहत सामग्री पहुंचाई गई थी।एसडीएम मनीष चौधरी ने रोटरी क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी परोपकारी संस्थाओं के सहयोग से प्रशासन के राहत कार्यों को भी गति मिलती है।