विद्युत उपमंडल लडभड़ोल के अंतर्गत आने वाले 11 केवी खद्दर फीडर में 25 सितंबर को आवश्यक रखरखाव और मुरम्मत कार्य किए जाएंगे। इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता बृज मोहन ने बताया कि इस अवधि में एचटी व एलटी लाइन का रखरखाव, मरम्मत और लाइन से सटे पेड़ों की टहनियों की कटाई-छंटाई का कार्य किया जाएगा। इस वजह से लड़भड़ोल बाजार, बलोटू, बल्हरा, बीरु जमथला, मठा ठाना, गाग्गल, पंजालग, द्वारडू, कथौन, कनारग फगला, बनोह, रास, खुड्डी, निहारी बल्ह, गाहरा, सप्डोह, कोलंग, अंतोला, गदियारा, खद्दर, सलाहन, मंगडोल, झूल्गन, रक्तल, डली बहेगर, बंगोटा, खौर, तुल्लाह, चुल्लाह पावर हाउस और कॉलोनी सहित सभी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
उन्होंने सभी दूरसंचार टावर संचालकों और डी.जी. सेट मालिकों से अपील की है कि उनके सेट की सप्लाई लाइन में वापस न जाए। सहायक अभियंता ने आम जनता से सहयोग करने की भी अपील की है।