साईं मार्केट जोगिंदर नगर में शुरू हुए मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की पहली संध्या की शुरुआत महामाई की आरती से की गई। मां दुर्गा पूजा के दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर बाद पंडाल में पंडित सतीश शर्मा द्वारा महामाई की कथा को विस्तार से सुनाया गया। पहले संध्या में लोक गायक राकेश रावत और अनिल सुकोश ने महामाई का गुणगान किया।
पहली संध्या में बाल पाठशाला के प्रवक्ता विनोद ठाकुर मुख्यातिथि रहे। रावत ने ना रोल माइए मैं रूल गई आ, कालेया कागा मीठा मीठा बोल आज मेरी मईया ने ओना है, चल चला चल भक्ता चल चला चल से मां भगवती का गुणगान किया। पहली संध्या में कूपन के माध्यम से 5 लक्की ड्रा भी निकाले गए।
उधर, युवक मंडल छतर द्वारा करवाई जा रही मां दुर्गा पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम की पहली संध्या की शुरुआत आरती से की गई। पहली संध्या में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव जीवन ठाकुर मुख्यातिथि रहे वहीं लोक गायक विकास शर्मा ने मां दुर्गा का गुणगान किया। जीवन ठाकुर को युवक मंडल छतर की कमेटी द्वारा मां दुर्गा की फोटो भेंट कर सम्मानित किया गया।