विद्युत उपमंडल जोगिंदर नगर-1 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 21 सितंबर, रविवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल जोगिंदर नगर – 1 के सहायक अभियंता ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है।
सहायक अभियंता द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि 11 केवी लाइन की जरूरी मरम्मत के कारण 21 सितंबर को जोगिंदर नगर बाजार, ढेलू, मकड़ैना, काथला, टटानका व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9:30 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
वहीं, मौसम खराब होने की परिस्थिति में यह कार्य अगले कार्य दिवस में किया जाएगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।