अंकित कुमार। वीरवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने कॉलेज परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर प्रशासन से मांग उठाई कि तैयार हो चुका ऑडिटोरियम तुरंत कॉलेज को सौंपा जाए। संगठन ने आरोप लगाया कि कॉलेज का ऑडिटोरियम पिछले एक साल से तैयार होने के बावजूद अभी तक कॉलेज प्रशासन को हैंडओवर नहीं किया गया है, जिससे छात्रों की विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला सचिव कॉमरेड दीपक ने कहा कि यह विडंबना है कि एक साल से भवन बनकर तैयार खड़ा है, लेकिन छात्रों के उपयोग में नहीं लाया जा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग और प्रशासन की उदासीनता के कारण कॉलेज की सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं।
एसएफआई ने मांग उठाई कि ऑडिटोरियम को तुरंत कॉलेज को सौंपा जाए ताकि छात्र इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ऑडिटोरियम कॉलेज को नहीं सौंपा गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।