अंकित कुमार। जोगिंदर नगर में मंगलवार को सैर पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने एक दिन पहले ही कच्ची फसल सायर एकत्रित कर ली थी और मंगलवार को पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समृद्धि की कामना की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने अपने परिवार सहित सैर पर्व पर पूजा की। उन्होंने कहा कि यह पर्व, जिसे अश्विनी संक्रांति भी कहा जाता है, समाज की परंपराओं का अहम हिस्सा है और इसके बाद धान की कटाई शुरू होती है।
उन्होंने चिंता जताई कि बदलते दौर में युवा पीढ़ी धीरे-धीरे परंपराओं से दूर हो रही है। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि पहले सैर पर अखरोट से खेलने की परंपरा हुआ करती थी, जो अब लगभग खत्म हो गई है।