अंकित कुमार। जोगिंदर नगर के ईशान ठाकुर का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा के लिए हुआ है। माउंट मॉर्या इंटरनेशनल स्कूल, झलवान के छात्र ईशान ठाकुर ने सैनिक स्कूल, सुजानपुर टिहरा (Sainik School Sujanpur Tira) की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर कक्षा 6 में चयन प्राप्त किया है। ईशान की इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
स्कूल के प्रिंसिपल योगेश ठाकुर ने कहा कि ईशान ने अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। स्कूल के निदेशक मनोज ठाकुर ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने कहा कि ईशान हमेशा अनुशासित और परिश्रमी छात्र रहा है, और उसकी सफलता अभिभावकों व शिक्षकों के सहयोग का नतीजा है।
सैनिक स्कूल देश के प्रतिष्ठित आवासीय शिक्षण संस्थानों में गिने जाते हैं, जहाँ विद्यार्थियों को अनुशासन, शिक्षा और नेतृत्व का प्रशिक्षण दिया जाता है। अभिभावकों ने बेटे की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए विद्यालय और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।