Thursday, October 9, 2025
Homeरोजगार समाचारसीडीपीओ चौंतड़ा के तहत भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 15...

सीडीपीओ चौंतड़ा के तहत भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 15 पद

जोगिंदर नगर, 15 सितम्बर। बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पड़े कुल 15 पदों को भरा जाना है। जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 02 तथा सहायिका के 13 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए पात्र व इच्छुक महिला उम्मीदवार 08 अक्टूबर सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) चौंतड़ा के मिनी सचिवालय जोगिंदर नगर स्थित कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। साक्षात्कार 14 व 15 अक्टूबर को प्रातः: 10 बजे से एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में लिया जाएगा।

इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी बालम राम वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत बाग के तनसाल आंगनबाड़ी केंद्र व ग्राम पंचायत लांगणा के लांगणा आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक-एक पद भरा जाना है। इसी तरह ग्राम पंचायत मटरू के आंगनबाड़ी केंद्र सुजा, ग्राम पंचायत पस्सल के पस्सल, ग्राम पंचायत सगनेहड़ के सगनेहड़-हार, ग्राम पंचायत तलकेहड़ के भेरू, ग्राम पंचायत उपरली धार के नमेलरी, ग्राम पंचायत खददर के मंगडोल, ग्राम पंचायत ममाण-बनान्दर के ममाण, ग्राम पंचायत लांगणा के कोटला, ग्राम पंचायत द्रुबल के द्रुबल, ग्राम पंचायत रोपड़ी के कसेहड़, ग्राम पंचायत पस्सल के लोअर सुखबाग, ग्राम पंचायत खुड्डी के गाहरा तथा ग्राम पंचायत रोपड़ी कलेहड़ू के आंगनबाड़ी केंद्र कलेहड़ू में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाना है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बाग के तनसाल आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत लांगणा के लांगणा, ग्राम पंचायत मटरू के आंगनबाड़ी केंद्र सुजा, ग्राम पंचायत पस्सल के पस्सल, ग्राम पंचायत सगनेहड़ के सगनेहड़-हार, ग्राम पंचायत तलकेहड़ के भेरू, ग्राम पंचायत उपरली धार के नमेलरी व ग्राम पंचायत खददर के मंगडोल के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों के लिए 14 अक्टूबर की सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय में साक्षात्कार होंगे। इसी तरह , ग्राम पंचायत ममाण-बनान्दर के ममाण, ग्राम पंचायत लांगणा के कोटला, ग्राम पंचायत द्रुबल के द्रुबल, ग्राम पंचायत रोपड़ी के कसेहड़, ग्राम पंचायत पस्सल के लोअर सुखबाग, ग्राम पंचायत खुड्डी के गाहरा तथा ग्राम पंचायत रोपड़ी कलेहड़ू के आंगनबाड़ी केंद्र कलेहड़ू में आंगनबाड़ी सहायिका के उम्मीदवारों के साक्षात्कार 15 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे एसडीएम जोगिंदर नगर के कार्यालय में होंगे।

चयनित होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित दर पर प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

उन्होने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों हेतु केवल ऐसी महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होगी। इसके अलावा प्रार्थी का नाम संबंधित पंचायत के परिवारों की सूची में शामिल हो तथा प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो एवं इस बारे कार्यकारी दंडाधिकारी, तहसीलदार या नायब तहसीलदार द्वारा आय प्रमाणपत्र जारी किया हो। इसके अतिरिक्त आवेदक संबंधित पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्र के संग्रहण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।

सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है। साक्षात्कार के लिये उम्मीदवारों को अलग से बुलावा पत्र नहीं भेजा जाएगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय चौंतड़ा स्थित जोगिंदर नगर से संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments