जोगिंदर नगर, 13 सितंबर। राजकीय महाविद्यालय जोगिंदर नगर में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. निशा वैद्य रहीं।
इस अवसर पर विभाग की ओर से भाषण, काव्य पाठ और नारा लेखन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान प्रथम, अंजलि (द्वितीय वर्ष) द्वितीय और आंचल (तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रहीं। काव्य पाठ प्रतियोगिता में भी मुस्कान प्रथम रही, जबकि द्वितीय स्थान पर सुनिधि और भवानी ठाकुर तथा तृतीय स्थान पर अंशिका रही। नारा लेखन प्रतियोगिता में अनन्या ठाकुर प्रथम, भवानी ठाकुर द्वितीय और रिया तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्राचार्य प्रो. निशा वैद्य ने अपने संबोधन में हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से इसके प्रचार-प्रसार के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस केवल एक दिन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे जीवन के दैनिक व्यवहार में अपनाना ही सच्चा सम्मान है।
मंच संचालन की भूमिका आकांक्षा, मोनिका, तान्या और सुरभि ने निभाई। इस अवसर पर हिंदी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा लोक नृत्य, एकल व सामूहिक नृत्य, दोहा गायन तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।
कार्यक्रम की मुख्य संचालिका हिंदी विभाग की अध्यक्ष सहायक आचार्य प्रो. बिमला शर्मा रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के लगभग सभी शिक्षक उपस्थित रहे जिनमें सहायक आचार्य विधु भारद्वाज, मंजू बाला, नवीन निश्चल, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. विशाल, डॉ. दीप्ति शर्मा, नवीन राठौर, डॉ. पवन, डॉ. पूनम, कौमुदी शर्मा, मोहिनी देवी, ममता देवी, ज्योति प्रकाश, नेहा शर्मा, धीरज कुमार, शिवानी और अनुपम प्रमुख रहे।