डॉ. सेजल नायक ने जोगिंदर नगर अस्पताल में अपना कार्यभार संभाल लिया है। यह डॉ सेजल की पहली नियुक्ति है। सेजल ने वर्ष 2025 की नीट पीजी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 1673वीं रैंक प्राप्त की है।
सेजल की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी राजगढ़ जिला सिरमौर से हुई। इसके बाद दूसरी से चौथी कक्षा तक की पढ़ाई डीएवी नेरचौक मंडी से की। पांचवीं से आठवीं तक मिनर्वा पब्लिक स्कूल सलूणी जिला चंबा और नौवीं से बारहवीं तक डीएवी सीपीएस मंडी से शिक्षा ग्रहण की। इसके उपरांत उन्होंने आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की।
डॉ. सेजल नायक के पिता जे.पी. नायक लोकनिर्माण विभाग डिवीजन जोगिंदर नगर में अधिशासी अभियंता के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, माता बिमला भारद्वाज नायक पुलिस विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुई हैं।
कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने मिठाई खिला कर डॉ सेजल नायक का स्वागत किया और उन्हें पहली नियुक्ति के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।