Thursday, October 9, 2025
Homeन्यूज़आपदा प्रभावितों को मिली राहत, एनजीओ डूअर्स ने बांटी 75 रिलीफ किटें

आपदा प्रभावितों को मिली राहत, एनजीओ डूअर्स ने बांटी 75 रिलीफ किटें

आपदा प्रभावित परिवारों के लिए राहत कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी में एनजीओ डूअर्स ने एसबीआई कार्ड के सौजन्य से जोगिंदर नगर उपमंडल के प्रभावित परिवारों को 75 रिलीफ किटें वितरित कीं।

प्रशासन द्वारा इस अवसर पर सभी प्रभावित परिवारों को मिनी सचिवालय जोगिंदर नगर में बुलाया गया, जहां राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम मनीष चौधरी और तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

एनजीओ डूअर्स की ओर से दुर्गा बहादुर ने बताया गया कि प्रत्येक राहत किट में प्रभावित परिवारों की दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दो गद्दे, एक जोड़ी जूते, एक सोलर लाइट और एक किचन सेट शामिल किया गया है। इस दौरान एनजीओ डूअर्स की प्रभारी अनुराधा व उनकी टीम भी मौजूद रही।

एसडीएम मनीष चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ का सहयोग बेहद सराहनीय है। उन्होंने विशेष रूप से डूअर्स एनजीओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत मिलती है।

सरकार की अपील है कि समाज के विभिन्न वर्ग इस आपदा की घड़ी में आगे आकर राहत कार्यों में सहयोग दें, ताकि प्रभावित परिवार जल्द से जल्द सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments